ISRO ने पुन: प्रयोग योग्य लॉन्च वाहन के प्रोटोटाइप की लैंडिंग का सफल परीक्षण किया

 


तारीख: 6 अप्रैल 2025

6 अप्रैल 2025 को ISRO ने पुन: प्रयोग योग्य लॉन्च वाहन (RLV LEX-02) के स्वत: लैंडिंग मिशन का कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में सफल परीक्षण किया। भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से 4.5 किमी ऊंचाई तक ले जाए गए RLV प्रोटोटाइप को छोड़ा गया, जिसके बाद यह स्वत: नेविगेट कर रनवे पर सुरक्षित उतरा। यह भारत का दूसरा सफल RLV लैंडिंग परीक्षण है, जो भविष्य में अंतरिक्ष शटल जैसे प्रणाली विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की भारी पुन: प्रयोग योग्य लॉन्च वाहनों की महत्वाकांक्षा को मजबूती देगी, जिससे उपग्रह प्रक्षेपण की लागत काफी कम होगी और लॉन्च टर्नअराउंड तेजी से होगा। इस वर्ष के अंत में RLV LEX-03 मिशन में लंबे क्षैतिज उड़ान परीक्षण किए जाएंगे।

Previous Post Next Post